पालकी व कमलासन वाहनों के साथ निकली आगम यात्रा
उज्जैन @ जैन धर्म का आधार 45 आगम शास्त्र की करीब ढाई किमी लंबी रथयात्रा रविवार सुबह शहर की सड़कों पर निकली। इसमें पुणे (महाराष्ट्र) से मंगवाई गई 45 पालकी, कमल आकार में सजे 45 टवेरा वाहन, दो चांदी के रथ, 30 व्यक्तियों का शाही लवाजमा, 3 बैंड, 10 घोड़े, 16 महिला मंडल, रतलाम व मुंबई के जैन बैंड सहित समाजजन शामिल हुए। सुबह 8.30 बजे खाराकुआं स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर से रथयात्रा शुरू हुई जो तोपखाना, घी मंडी, सखीपुरा, इंदौरगेट, दौलतगंज, फव्वारा चौक, कंठाल, सतीगेट, छोटा सराफा, नमकमंडी होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई।
45 आगम शास्त्र के चातुर्मास अवधि में हुए पूजन के उपरांत रथयात्रा आयोजित की गई। यात्रा आचार्य दौलतसागर सूरिजी, नंदीवर्धनसागर सूरिजी व हर्षसागर सूरिजी महाराज की निश्रा में निकली। भक्ति भाव से लोगों ने आगम शास्त्र की वंदना की। पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल तेलवाला व मीडिया प्रभारी राहुल कटारिया के अनुसार शहर में पहली बार इतनी बड़ी आगम रथ यात्रा निकाली गई। इस मौके पर महेंद्र सिरोलिया, तेजकुमार सिरोलिया, संजय खलीवाला, राजेश डगवाला, दिलीप सिरोलिया, सुभाष कोठारी, राहुल सर्राफ, रितेश खाबिया, अशोक भंडारी, श्रीपाल रजावत सहित समाजजन शामिल रहे।