कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 11 अक्टूबर को
उज्जैन @ बुधवार 11 अक्टूबर को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस बृहस्पति भवन कोठी पैलेस में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त श्री एमबी ओझा करेंगे। उपायुक्त राजस्व से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में नये भूमि प्रबंध अधिनियम, डायवर्शन, अर्थदण्ड, नजुल राजस्व वर्ष 2016-17, आवासीय पट्टों का वितरण, भू-अर्जन के प्रकरण, लोक सेवा गारंटी के प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण, मुख्यमंत्री की घोषणाएं, अपूर्ण विधानसभा प्रश्न, शासकीय परियोजनाओं में भूमि आवंटन के प्रकरण, राजस्व विभाग के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति, प्राकृतिक आपदा, राहत राशि का वितरण तथा मांग की स्थिति, खसरा-खतौनी वितरण प्रगति, मोबाइल एप से गिरदावरी की प्रगति, अल्पवर्षा व सूखा प्रबंधन आदि विषयों पर चर्चा तथा समीक्षा की जायेगी।