इस बार जिले में औसत से 4 इंच कम वर्षा
उज्जैन @ इस बार जिले में एक जून से अब तक 31.70 इंच (805.3 मिमी) औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि जिले की औसत वर्षा 35.67 इंच है। इस बार जिले में औसत से 4 इंच कम वर्षा हुई है। इस बार उज्जैन तहसील में 33.54 इंच (845 मिमी), घट्टिया में 28.03 इंच (708 मिमी), खाचरौद में 33.46 इंच (850 मिमी), नागदा में 39.64 इंच (1007 मिमी), बड़नगर में 30.70 इंच (780 मिमी), महिदपुर में 24.84 इंच (614 मिमी) तथा तराना में 31.37 इंच (766 मिमी) वर्षा दर्ज हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष इस अवधि में जिले में 47.47 इंच (1140.9 मिमी) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।