मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नवीन यात्रा की घोषणा
उज्जैन @ रामेश्वरम व जगन्नाथपुरी के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का नवीन यात्रा कार्यक्रम कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा घोषित किया गया है। यात्रा के इच्छुक एवं पात्र आवेदक जिन्होंने पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया हो, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र अन्तिम तिथि तक सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में जमा करवा सकते हैं।
रामेश्वरम यात्रा के लिये आवेदन 30 अक्टूबर तक जमा कराये जा सकते हैं। यात्रा 12 नवम्बर को प्रारम्भ होगी तथा 17 नवम्बर को वापसी होगी। रामेश्वरम के लिये जिले से 224 यात्रियों का लक्ष्य है। जगन्नाथपुरी के लिये आवेदन 17 नवम्बर तक जमा कराये जा सकते हैं। यात्रा 6 दिसम्बर को प्रारम्भ होगी तथा 11 दिसर को वापसी होगी। इस यात्रा के लिये जिले से 188 यात्रियों का लक्ष्य है।