स्वतंत्रता सैनानी श्री कोठारी की पुण्यतिथि पर शामिल हुए ऊर्जा मंत्री
उज्जैन @ ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन शनिवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुधवारिया में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व.दादा सत्यनारायण कोठारी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री श्री जैन ने श्री कोठारी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। उन्होंने स्व.श्री कोठारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके गोवा आन्दोलन, राजाभाऊ महाकाल के साथ स्वतंत्रता आन्दोलन तथा अन्य स्मृतियों का स्मरण किया। मंत्री श्री जैन ने स्व.कोठारी के मार्ग पर चलने का अनुरोध विद्यालय के बच्चों से किया। कार्यक्रम में सर्वश्री जगदीश शुक्ला, संजय राणा एवं अन्य वक्ताओं द्वारा भी स्व.कोठारी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रामेश्वर नामदेव ने किया और अन्त में आभार श्री मधुसूदन पुरोहित ने व्यक्त किया।