top header advertisement
Home - उज्जैन << 120 गरीब बच्चों को बांटी 600 कॉपियां

120 गरीब बच्चों को बांटी 600 कॉपियां


उज्जैन। वार्ड क्रमांक 37 स्थित सामुदायिक भवन में सांसद प्रतिनिधि अनिल धर्मे व पार्षद प्रेमलता बेंडवाल के नेतृत्व में 120 गरीब बच्चों को 600 कॉपियां वितरित की गई।

       कॉपी वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, महापौर मीना जोनवाल, महामंत्री सुरेश गिरी, संघ से सुरेंद्र शर्मा उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, डॉ. प्रभुलाल जाटवा, सांसद प्रतिनिधि धीरज आंजना, झोन 4 समिति सदस्य महेंद्र जाटवा थे। अतिथियों द्वारा प्रत्येक बच्चे को 5-5 कॉपियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ज्योति स्वामी, प्रमिला यादव, ममता बेंडवाल, संतोष कोलवाल, राजेश बेंडवाल आदि मौजूद रहे। संचालन केशव नगर मंडल मंत्री मनोज नागदेवे ने किया एवं आभार मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहर ने माना।

Leave a reply