top header advertisement
Home - उज्जैन << एनसीसी का वार्षिक एवं पुलिस का युवा एवं नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

एनसीसी का वार्षिक एवं पुलिस का युवा एवं नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ


उज्जैन @ 2 एमपी आर्टीलरी बेट्री एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रारंभ हुआ। शिविर में इंदौर, महू, खंडवा एवं उज्जैन के सीनियर एवं जूनियर डिविजन के 350 छात्र एवं छात्रा कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। 

       शिविर का शुभारंभ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की पुलिस अधीक्षक रश्मि पांडे एवं एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अनिल एस. लावंड द्वारा किया गया। शिविर में पुलिस एवं एनसीसी द्वारा सम्मिलित रूप केडैटों को प्रशिक्षित किया जाएगा। लेफ्टिनेंट दिनेश जोशी एवं चीफ ऑफिसर विश्वजीत नागर के अनुसार 6 अक्टूबर से प्रारंभ शिविर 15 अक्टूबर तक चलेगा। कैम्प के शुभारंभ में पुलिस विभाग एवं एनसीसी के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a reply