top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में पहली बार हुआ 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज रायफल शूटिंग स्पर्धा का आयोजन

शहर में पहली बार हुआ 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज रायफल शूटिंग स्पर्धा का आयोजन


उज्जैन। शहर में पहली बार 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज में जिला खंड स्तरीय रायफल शूटिंग स्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षक एवं कोच अक्षयसिंह के अनुसार आलोक इंटरनेशनल स्कूल के आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा छठी के अनुरागसिंह झाला, कक्षा 7वीं के शुभ गुप्ता, धनंजय भोंसले, शुभम मोड, नेंसी सोलंकी, जयराजसिंह ठाकुर, आदित्यसिंह, राज्यवर्धन, देवंगी, पार्थ, देव सोलंकी का जिला स्तर पर चयन हुआ। चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर पर खेलने हेतु नीमच जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के चयन पर आलोक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन आलोक वशिष्ठ और दीपा बजाज ने शुभकामनाएं दी।

Leave a reply