विज्ञान मंथन यात्रा में 4 वर्ष में 2327 विद्यार्थी शामिल
उज्जैन । प्रदेश के आठवीं, नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं में अध्ययनरत विज्ञान
विषय के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जागृत करने के लिए विज्ञान
मंथन यात्रा करवाई जाती है। यात्रा में वर्ष 2014-15 से वर्ष 2017-18 तक 2327 विद्यार्थी शामिल
हुए।
विज्ञान मंथन यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों और प्रयोगशालाओं का
भ्रमण करवाकर ख्याति-प्राप्त वैज्ञानिकों से संवाद करवाया जाता है। इन्हीं विद्यार्थियों में से प्रति वर्ष
100-100 विद्यार्थियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए भी किया जाता है। वर्ष 2014-15 में 608, 2015-
16 में 561, 2016-17 में 533 और वर्ष 2017-18 में 625 विद्यार्थियों का चयन विज्ञान मंथन
यात्रा के लिए किया गया है।