बाहुबली के खिताब पर कब्जा जमाने के लिये आज होगा पंजो का युद्ध
उज्जैन। उज्जैन जिला कुश्ति संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाहुबली ट्रॉफी महिला पुरुष पंजा कुश्ति का महामुकाबला देवास रोड स्थित पॉलीटेक्निक कालेज के सभागृह में आज शनिवार दोपहर 2 बजे से होगा। पंजा कुश्ति संघ के अध्यक्ष संदीपसिंह कुशवाह एवं सचिव जितेंद्रसिंह कुशवाह बबली के अनुसार स्व. कमल यादव पहलवान एवं स्व. चुन्नी यादव पहलवान की स्मृति में आयोजित इस स्पर्धा में महिला एवं पुरुष वर्ग के विभिन्न वजन विभागों के रोचक मुकाबले होंगे। प्रत्येक वजन विभाग में आकर्षक केश प्राईज, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह से प्रतिभागी को सम्मानित किया जायेगा। उक्त आयोजन मध्यप्रदेश पंजा कुश्ति संघ, जबलपुर के नियमों के अनुसार होगा। बड़नगर, महिदपुर, तराना, घटिया, खाचरोद, उज्जैन के आर्म रेसलर जोर आजमाईश करेंगे। पुरुष वर्ग के सर्वश्रेष्ठ आर्म रेसलर को ‘बाहुबली’ का खिताब एवं महिला वर्ग में ‘बेस्ट वुमेन आर्म रेसलर’ के खिताब से सुशोभित किया जाएगा। स्पर्धा का पंजीयन प्रातः 8-12 तक आयरन जिम पर किया जायेगा। राज्य स्तरीय पंजा कुश्ति स्पर्धा में सहभागिता हेतु उज्जैन जिले की टीम का चयन भी किया जायेगा।