कांग्रेस पार्षद दल ने पकड़ा टंकी घोटाला
उज्जैन। जलसंकट में शहर के उन क्षेत्रों में जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा वहां बार-बार टंकी लगाने की मांग करते रहने के बाद भी जब निगम के अधिकारियों ने पानी की टंकियां पार्षदों को उपलब्ध नहीं कराई तो नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल गउघाट पर स्थित पीएचई के स्टोर विभाग में पहुंचा। जहां बड़ी संख्या में पानी की टंकियां और स्टैंड सड़ते नजर आए वहीं स्टॉक रजिस्टर चेक करने पर लाखों रूपयों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। जिसमें सिंहस्थ में आई 535 टंकियों में सिर्फ 100 का ही रिकार्ड उपलब्ध है बाकि का कोई हिसाब नहीं।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार शहर में पानी का संकट रहा है, अभी भी एक दिन छोड़कर पानी सप्लाय हो रहा है। टंकियां और स्टैंड दूरस्थ इलाकों में लगाए जा सकते हैं। इसलिए निगम के भाजपा बोर्ड और अधिकारियों से वार्ड में टंकियां लगाने की मांग की जाती रही है पर अधिकारी कहते थे कि टंकियां नहीं है, जबकि पीएचई के स्टोर विभाग में कई टंकियां सड़ रही हैं। जब यहां का स्टॉक रजिस्टर चेक किया तो देखा 100 टंकियों का रिकॉर्ड पीएचई के पास है जबकि सिंहस्थ में 135 टंकियां 2 हजार लीटर की एक पार्टी से खरीदी थी, 200 टंकियां और स्टैंड एक अन्य पार्टी से खरीदे थे इसके अलावा 200 टंकियां और खरीदी थी 535 टंकियों और स्टैंड का कोई रिकार्ड नहीं और पार्टियों को पेमेंट हो गया। इन टंकियों का कोई हिसाब नहीं, कब आई सिंहस्थ में कब लगी और कहां चली गई और नगर निगम के माध्यम से पार्टी को पेमेंट कर दिया गया। वहीं कई टंकियां सिंहस्थ मद में भी खरीदी गई जिसका कोई हिसाब नहीं। राजेन्द्र वशिष्ठ के साथ पहुंचे पार्षद आत्माराम मालवीय, जफर एहमद सिद्दीकी, रहीम लाला, हिम्मतसिंह देवड़ा हेमलता गब्बर कुवाल, मीना जितेन्द्र तिलकर, गुलनाज खान आदि ने कहा कि मामले में निगम कमिश्नर से मिलकर जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।