श्री चिडार समाज की बैठक कल
उज्जैन। श्री चिडार समाज विकास समिति की बैठक कल रविवार दोपहर 12 बजे से 1.30 तक पीएचई कार्यालय के समीप बिजासन माता मंदिर पर आयोजित की गई है। संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार समिति के पदाधिकारियों की इस बैठक में समाज द्वारा आयोजित किये जाने वाले दशहरा मिलन एवं आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष नरेश आठिया, सचिव शिवनारायण धंधेरे ने समस्त पदाधिकारियों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।