top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

संभागायुक्त ने 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए


उज्जैन @ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश के प्रत्येक जिले की एक ग्राम पंचायत एवं एक नगरीय निकाय को आगामी 15 दिसम्बर तक कैशलैस किए जाने के लक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने संभाग की 07 ग्राम पंचायतों एवं 07 नगरीय निकायों का चयन कर उन्हें निर्धारित समय तक कैशलैस किए जाने के निर्देश संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को जारी किए हैं।

       श्री ओझा ने कैशलैस बनाने के लिए जिन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आदेश जारी किए हैं, वे हैं उज्जैन जिले का नगरीय निकाय बड़नगर एवं ग्राम पंचायत बेलरी, रतलाम जिले का नगरीय निकाय जावरा एवं ग्राम पंचायत सालाखेड़ी, आगर जिले का नगरीय निकाय कानड़ एवं ग्राम पंचायत पालखेड़ी, देवास जिले का नगरीय निकाय बागली एवं ग्राम पंचायत केलोद, मंदसौर जिले का नगरीय निकाय मंदसौर एवं ग्राम पंचायत बालागुढ़ा, नीमच जिले का नगरीय निकाय नीमच एवं ग्राम पंचायत नवलपुरा तथा शाजापुर जिले का नगरीय निकाय शाजापुर एवं ग्राम पंचायत गोविन्दा।

       संभागायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी कलेक्टर्स अपने जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के माध्यम से इस सम्बन्ध में कार्य योजना बनाकर समयावधि में कार्रवाई करवाएं। उन्होंने कैशलैस भुगतान के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए ‘भीम एप’ का भी अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश भी कलेक्टर्स को दिए हैं।

Leave a reply