स्व-रोजगार से युवाओं को मिल रहा है सृजनात्मक मार्ग : केन्द्रीय मंत्री गेहलोत
उज्जैन @ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार युवाओं को स्व-रोजगार देने के लिये लगातार प्रयास कर रही है। इससे युवाओं में सृजनात्मक मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने आव्हान किया कि कौशल प्राप्त प्रत्येक युवा कम से कम 5 युवाओं के लिये रोजगार के अवसर सृजन करें।
श्री गेहलोत ने कहा कि भारत की आबादी में एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है। इस वजह से दुनिया में भारत की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी और जीएसटी जैसे क्रांतिकारी निर्णय लिये गये। अब इनके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हुए हैं। आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था को इन निर्णयों से मजबूती मिलेगी। केन्द्र सरकार 'सबका साथ सबका विकास' में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में देश में 4 करोड़ 50 लाख युवाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ऋण दिया गया है। ऋण बिना किसी गारण्टी के दिया गया है। श्री गेहलोत ने बताया कि देश में पिछले 3 वर्ष में 3 लाख युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलवाया गया है। श्री गेहलोत ने कहा कि बैंक अधिकारी संवेदनशील होकर स्वरोजगार के प्रकरणों में मदद करें।