top header advertisement
Home - उज्जैन << जनपद पंचायतों में आज से किसान सम्मेलन एवं लोक कल्याण शिविर

जनपद पंचायतों में आज से किसान सम्मेलन एवं लोक कल्याण शिविर


उज्जैन @ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार अक्टूबर में किसान सम्मेलन एवं लोक कल्याण शिविरों का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी सहित  उपस्थित रहेंगे। लोक कल्याण शिविर में जिले के सभी विभाग प्रमुख अपने विभागों की प्रदर्शनी लगायेंगे एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा। सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने बताया कि ये किसान सम्मेलन एवं लोक कल्याण शिविर 7 अक्टूबर को माकड़ोन तराना में, 9 अक्टूबर को महिदपुर रोड में, 10 अक्टूबर को घट्टिया में, 11 अक्टूबर को बड़नगर में, 13 अक्टूबर को उज्जैन में तथा 14 अक्टूबर को नागदा में आयोजित किये जायेंगे।

Leave a reply