ऊर्जा मंत्री जैन ने सुमराखेड़ा ग्राम में सीसी रोड का किया भूमि पूजन
उज्जैन @ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने तराना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमराखेड़ा (तराना रोड स्टेशन) में 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल फिरोजिया, श्री श्याम बंसल आदि उपस्थित थे। श्री जैन ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को अब तक खराब ट्रांसफार्मर बदलने के 40 प्रतिशत राशि जमा करना पड़ती थी। इस नियम को शिथिल किया गया है। किसान अब 20 प्रतिशत राशि जमा कर खराब ट्रांसफार्मर को बदलवा सकते हैं। इस छूट के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया था और मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए नियम में संशोधन करते हुए 20 प्रतिशत राशि लेने की घोषणा की है। श्री जैन ने कहा कि शीघ्र ही आदेश जारी हो जायेंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया स्वयं किसान के बेटे हैं और इस नाते वे किसानी के काम को जानते हैं, इसलिये राज्य सरकार ने किसानों के हित के लिये अनेकों योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीमेन्ट-कांक्रीटीकरण रोड की गुणवत्ता पर अनिवार्य रूप से ध्यान दें। राज्य सरकार का पैसा यानी जनता का पैसा है, इसलिये पैसे का सदुपयोग हो। उन्होंने केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक देश में गरीबों के कच्चे मकान को पक्के बनाने का कार्य पूरा किया जायेगा। शहर हो या गांव सब गरीब परिवारों को पक्के मकान बनाकर राज्य सरकार देगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में भी सरकार गरीबों को गैस कनेक्शन मय उपकरण उपलब्ध करवा रही है। गरीबों की भलाई के लिये राज्य सरकार की यह पहली प्राथमिकता है। मंत्री श्री जैन ने शीघ्र शुरू होने वाले भावान्तर योजना की भी जानकारी विस्तार से दी। यह योजना अनूठी है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
भूमि पूजन अवसर पर विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की ग्रामीणों को जानकारी दी। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है। अभी तक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि रूपाखेड़ी से तराना होते हुए मक्सी रोड तक की सड़क ‘टूलेन’ में परिवर्तित होगी। इसके लिये राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी तरह कनासिया से बघेरा तक की सड़क भी स्वीकृत हो चुकी है। तराना विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ गया है। राज्य सरकार सड़क, बिजली, पानी पर ज्यादा ध्यान दे रही है और क्षेत्र में एक श्रृंखलाबद्ध तरीके से विकास के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी तरह कार्यक्रम में श्री श्याम बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वहारा वर्ग के लिये अनेकों योजनाएं लागू की हैं और उनका सही ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य सरकार समरसता का भाव लेकर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य करवा रही है। सरकार सबके हितों की रक्षा करने का काम कर रही है। उसने कभी भी बांटने का काम नहीं किया है। समरसता का भाव लेकर सबको जोड़ने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अन्त में ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का विधिवत भूमि पूजन किया। सीमेन्ट-कांक्रीट रोड लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य श्री मदन चौहान, ग्राम पंचायत सुमराखेड़ा के सरपंच श्री अशोक हाड़ा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।