top header advertisement
Home - उज्जैन << मासक्षमण तपस्वी रेखा हरणिया का वरघोड़ा आज

मासक्षमण तपस्वी रेखा हरणिया का वरघोड़ा आज


उज्जैन। 30 दिनों तक गर्म जल पर रहकर मासक्षमण तपस्या करने वाली रेखा रितेश हरणिया की तपस्या पूर्ण होने पर आज शुक्रवार सुबह 8.30 बजे दौलतगंज स्थित कांच के जैन मंदिर से जुलूस निकलेगा। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री ऋषभदेव छगनाराम पेढ़ी खारकुवा मंदिर पहुंचेगा। संजय जैन खलीवाला और सुशिल जैन के अनुसार जुलुस में तपस्वी को हाथी पर विराजमान कर समाजजन उनकी अनुमोदना करेंगे। गच्छाधिपति दौलतसागर सूरी मसा, आचार्य नन्दिवर्धन सागर की निश्रा में जिन शासन ध्वजा, महिला मंडल, बग्घी, बेंड बाजे सहित बड़ी संख्या में समाजजन जुलुस में सम्मिलित होंगे। उपाश्रय पर आचार्य श्री हर्षसागर सूरीश्वेर जी मसा धर्म सभा को संबोधित करेंगे।

Leave a reply