रायफल शूटिंग स्पर्धा में 20 चयनित खिलाड़ी लेंगे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा
उज्जैन @ आलोक इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित विकासखंड रायफल शूटिंग स्पर्धा का समापन गुरूवार को हुआ। इस विधा में शहर के 8 विद्यालयों से अधिक के खिलाड़ियों ने सहभागिता की। जिसमें आलोक इंटरनेशनल के 3, एक्सिलेंस के 3, सेंटपाल के 2 छात्र व लोटी स्कूल के 2 छात्र व अन्य विद्यालयों सहित कुल 20 से अधिक छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन 6 व 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ। इस अवसर पर आलोक इंटरनेशनल के चेयरमेन आलोक वशिष्ट, प्रशिक्षक अक्षयसिंह मौजूद थे। सभी चयनित विद्यार्थियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आज से एआईएस में आयोजित होगी।