श्री मोढ़ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बने सत्येन्द्र पांडे
उज्जैन। श्री मोढ़ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी के निर्वाचन गुरूवार को पीपलीनाका स्थित धर्मशाला में हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर सत्येन्द्र पांडे पिता ईश्वरलाल पांडे निर्वाचित हुए तथा कोषाध्यक्ष पद पर राकेश चतुर्वेदी पिता कैलाश नारायण चतुर्वेदी को चुना गया। पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार चुनाव अधिकारी पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विनय ओझा एवं वर्तमान सहसचिव बार एसोसिएशन प्रणव गर्ग थे। अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के पद हेतु निर्धारित समय में नामांकन प्राप्त हुआ। उपरोक्त दोनों पदो ंके लिए एक-एक उम्मीदवार होने से उन्हें साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर अ.भा. ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मोढ़ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाशनारायण चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, रमेशचंद्र चतुर्वेदी, राजेन्द्र चतुर्वेदी, अशोक पंडित, सुदर्शन त्रिवेदी सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।