top header advertisement
Home - उज्जैन << महेश तिलक (कलाल) राय समाज के निर्विरोध अध्यक्ष बने

महेश तिलक (कलाल) राय समाज के निर्विरोध अध्यक्ष बने


उज्जैन। राय समाज के वरिष्ठों व समाज के सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष व कार्यकारणी के काम की सराहना करते हुए समाज के अध्यक्ष महेश तिलक को पुनः तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना। जिसका समर्थन बैठक में उपस्थित समाज के सभी सदस्यों ने किया।

       निजातपुरा स्थित राय समाज की धर्मशाला में दशहरा मिलन समारोह में समाज के अध्यक्ष महेश तिलक ने समाज के लोगों को दशहरे की शुभकानाएं दी। जिसके बाद समाज के आय-व्यय का ब्यौरा सचिव आशाराम राय ने दिया। मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण राय, रवि राय, नत्थूलाल तिलक, आशाराम राय, प्रकाश राय, रमेश राय, प्रकाश राय (बिल्लो भैया) ,देवेंद्र राय (एडवोकेट), शेलेन्द्र राय, चन्नूलाल राय, प्रेम तिलक, निर्मल राय, राजेश राय, धर्मेंद्र राय, बच्चूलाल राय, प्रेमनारायण राय, गणेश राय, अभिषेक राय, रोहित राय व समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply