प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं
उज्जैन। कलयुग में श्री हनुमानजी का स्मरण करने और प्रतिदिन सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं। अभिमान जागृत होने से प्रभु की भक्ति भंग हो जाती है इसलिए अभिमान का त्याग करना चाहिए।
यह बात पिछले 35 वर्षों से लगातार प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करने वाले अजय याझनिक ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन उपरांत कही। उनके साथ श्री खाटू श्याम मंडल (भारत) के मध्य प्रदेश संयोजक नरेश बेरीवाल, सरोज अग्रवाल भी थे। याझनिक के अनुसार अब तक उन्होंने कितने सुंदरकांड किये इसकी गिनती नहीं की। गिनती करने का अर्थ अभिमान होता है इसलिए कभी गिनती नहीं की। प्रतिदिन सुंदरकांड करने के बाद प्रभु श्रीराम अर्पित कर देते हैं। याझनिक के अनुसार संपूर्ण ब्रह्मांड में सुंदरकांड जैसा कोई दूसरा ग्रंथ नहीं है प्रभु मिलन के साथ साथ आदर्श जीवन की कला भी सुंदरकांड से सीखी जा सकती है। पूरे विश्व में सुंदरकांड के जरिए श्री हनुमान जी की कथा करने वाले याझनिक का कहना है कि ‘तुम्हरे भजन राम को पावै जनम-जनम के दुख विसरावे’ यही महामंत्र है। आपने एक सुंदरकांड सेवाधाम आश्रम पर भी करने का संकल्प लिया है।