top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता अभियान, रेलवे स्टेशन पर डस्टबीन भेंट

स्वच्छता अभियान, रेलवे स्टेशन पर डस्टबीन भेंट


उज्जैन।  शहर स्वच्छ व साफ सुथरा रहे, उज्जैन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर गंदगी न हो इस उद्देश्य को लेकर इंटरनेशनल लायंस क्लब क्षिप्रा उज्जैन ने स्वच्छता अभियान व सेवा सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को रेलवे स्टेशन पर डस्टबीन भेंट किये। रेलवे अधिकारी रामनारायण इनानी, स्वास्थ्य अधिकारी विजय द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक विनोदकुमार, राकेश शर्मा को संस्था की अध्यक्ष लायन ममता दाता, सचिव दीपक राजवानी, कार्यक्रम के प्रायोजक नरेन्द्र खंडेलवाल के नेतृत्व में संस्था द्वारा डस्टबीन भेंट किये। संस्था अध्यक्ष ममता दाता ने घोषणा की कि अतिशीघ्र बस स्टैंड व शहर के मंदिरों में भी डस्टबीन देकर इस अभियान को जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से छाया लोखड़े, रश्मि काले, विनोद जैन, एस.एन. चैधरी, राजेन्द्र पारूल शाह, राजेश घाटिया, रामेश्वर खंडेलवाल, एस.के. सिंह, अभिषेक कक्कड़ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। दीपक राजवानी ने शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे भी स्वच्छता के इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले व शहर के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर संस्थाओं की ओर से डस्टबीन लगाए ताकि अतिशीघ्र उज्जैन की स्वच्छता नंबर 1 पर आ सके।

Leave a reply