top header advertisement
Home - उज्जैन << पंडित सूर्य नारायण व्यास अतिथि निवास के लोकार्पण की 14वीं वर्षगांठ मनाई

पंडित सूर्य नारायण व्यास अतिथि निवास के लोकार्पण की 14वीं वर्षगांठ मनाई


उज्जैन, । श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पंडित सूर्य नारायण व्यास अतिथि निवास (हरसिद्धि धर्मषाला) का शरद पुर्णिमा वर्ष 2003 में लोकापर्ण हुआ था। लोकापर्ण की 14वीं वर्षगांठ होने के कारण अतिथि निवास में भगवान महाकाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यापर्ण किया गया। दीप प्रज्जवलन अतिथि निवास में ठहरे यात्री दिल्ली निवासी बुजुर्ग दंपŸिा श्री दीपेन भाई ने किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य सर्वश्री विभाष उपाध्याय, पं प्रदीप गुरू, श्री जगदीष अग्रवाल, सहायक प्रषासक सुश्री प्रीति चैहान, सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़, धर्मषाला प्रभारी श्री रवि देवधर, महाकाल निःषुल्क अन्नक्षेत्र प्रभारी श्री मिलिन्द वैद्य आदि ने भगवान महाकाल एवं श्री गजानन महाराज शेगांव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथि निवास की 14वीं वर्षगांठ मनाई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 शरद पुर्णिमा के दिन अतिथि निवास का लोकापर्ण श्री शंकराचार्य ज्ञानानन्द सरस्वती महाराज परिवर्तक (काषीपीठ) के कर कमलों द्वारा किया गया था।

Leave a reply