मुख्यमंत्री भावांतर योजना क्रियान्वयन हेतु कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन की बैठक आयोजित
कृषि उपज मंडी समिति, उज्जैन के कार्यालय सभाकक्ष में दिनांक 4 अक्टूबर 2017 को बहादुर सिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री भावांतर योजना के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक रखी गई |
कृषकों को फसल के उचित मूल्य प्राप्त हो सके इस दृष्टि से शासन द्वारा मुख्यमंत्री भावांतर योजना लागू की गई है | योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्राप्त हो सके इस दृष्टि से योजना का अधिक से अधिक प्रचार एवं कृषकों को पंजीयन के लिए प्रेरित किए जाने पर विचार किया गया तथा सभी कृषक प्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र के किसानों को पंजीयन की अंतिम दिनांक 15 अक्टूबर 2017 तक उज्जैन मंडी प्रांगण में पंजीयन हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया |
मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मंडला द्वारा समिति के अन्य विषयक में कृषकों का मंडी प्रांगण में उनकी उपज का भुगतान शत-प्रतिशत आर.टी.जी.एस./ एन.ई.एफ.टी. के माध्यम से करने हेतु विचार विमर्श किया गया । प्रस्ताव में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । मंडी प्रांगण में आने वाले कृषकों को अधिकतम 5000 रूपये नगद डीजल व अन्य व्यवस्था हेतु तथा रुपए 10000 तक की खरीदी का पूर्ण नगद व शेष भुगतान की राशि आर.टी.जी.एस./ एन.ई.एफ.टी. से करने हेतु निर्णय लिया गया साथ ही किसान को भुगतान चेक के माध्यम से नहीं होना चाहिए यह निर्णय लिया गया |
बैठक में मंडी समिति सदस्य गण विक्रम सिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार, मुकेश हरभजनका, दशरथ बाड़ोलिया, आनंदीलाल जैन, शोभाराम मालवीय, श्रीमती अन्नू कमल सिंह पटेल, श्रीमती पेपरकुंवर जुझार सिंह हीरावत, सिद्धनाथ चौहान, मनीष अग्रवाल, श्रीमती रामकुंवर भंवर सिंह राठोर, कन्हैयालाल मीणा, अशोक चौहान, मंडी सचिव राजेश गोयल, गजेंद्र मेहता, महेश शर्मा, मोहनलाल पुरोहित आदि उपस्थित थे |