top header advertisement
Home - उज्जैन << शरद पूर्णिमा पर दर्जी समाज की विशाल वाहन यात्रा निकलेगी

शरद पूर्णिमा पर दर्जी समाज की विशाल वाहन यात्रा निकलेगी


अखिल भारतीय दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के सद्गुरु श्री श्री 1008 श्री गुरूटेकचंद जी महाराज के 206 वें समाधि महोत्सव गुरुधाम कड़छा में मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में श्री टेकचंद युवा संघ द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर गुरुवार शरद पूर्णिमा पर विशाल वाहन यात्रा निकलेगी। श्री टेकचंद युवा संघ के मीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने बताया कि विशाल वाहन रैली श्री टेकचंद धर्मशाला बहादुरगंज उज्जैन से शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुरुधाम कड़छा पहुँचेगी। रैली श्री टेकचंद युवा संघ के संरक्षक श्री किशोरीलाल जी सोलंकी (स्वामी जी) , ट्रस्ट अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी चौहान , उज्जैन समाज अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी सोलंकी के मार्गदर्शन में व श्री टेकचंद युवा संघ के अध्यक्ष श्री संजय परिहार के नेतृत्व में निकाली जाएगी। वाहन रैली के कड़छा में समापन के पश्चात कड़छा में चलसमारोह निकाला जाएगा। इसके पश्चात तरुण संघ द्वारा भजन संध्या व ट्रस्ट के द्वारा प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा। कड़छा में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान सहित उज्जैन के सभी जनप्रतिनिधि भी गुरुदेव के आशिर्वाद लेने पधार रहे है। रात्रि में 12 बजे गुरुदेव की  आरती बोली लगाकर की जाएगी। श्री टेकचन्द युवा संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने का आह्वान किया।

Leave a reply