top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद निधि से गांवों की बुझेगी प्यास

सांसद निधि से गांवों की बुझेगी प्यास



सांसद प्रो चिंतामणि मालवीय जी ने 60 पेयजल टैंकर वितरित किए

उज्जैन-
        उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद प्रो चिंतामणि मालवीय जी का ध्यान हमेशा जन समस्याओं पर केंद्रित रहता है। सांसद जी नियमित रूप से सुदूर गांवों में जाकर जनता से रूबरू होते हैं। उनकी समस्याओं को पहचान कर त्वरित निराकरण करते हैं। इस बार संसदीय क्षेत्र में औसत से कम बारिश हुई है। आगामी समय में पेयजल की समस्या विकराल स्वरूप धारण कर सकती है। सांसद प्रो चिंतामणि मालवीय जी ने इस समस्या की सम्भावना को भांपकर समय से पहले ही आवश्यक क्षेत्रों में सांसद निधि से टैंकर स्वीकृत कर वितरित भी कर दिये। मंगलवार को सुबह उज्जैन कृषि उपज मंडी में समारोहपूर्वक 60 पेयजल टैंकरों का वितरण किया गया। महिदपुर, तराना, आलोट, बडनगर, नागदा खाचरोद, धटिया और उज्जैन सभी विधानसभाओं के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका को टैंकर वितरण किया गया। उज्जैन नगर निगम को भी सांसद जी ने 2 टैंकर प्रदान किए। संबंधित निकायों के जनप्रतिनिधियों ने सांसद जी को साफा बांधकर मालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्व श्री इकबालसिंहजी गांधी नगर अध्यक्ष भा.ज.पा., श्याम जी बंसल जिलाध्यक्ष ग्रामीण भा.ज.पा., कालूसिह जी परिहार जनपद अध्यक्ष आलोट, बहादुरसिंहजी बोरमुंडला मण्डी अध्यक्ष, मदन जी सांखला, अमित जी श्रीवास्तव, अशोकजी कटियार, विनीता जी शर्मा, सोहन जी गुर्जर, चंद्र विजय सिंह चैहान, दिलीप जी गुप्ता, प्रकाश जी तल्लेरा, सतीश जी राजवानी, हजारी लाल जी मालवीय, केसरसिंह जी पटेल सहित सभी विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष एवं पार्टीकार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में कृषक बन्धु मौजूद रहे।   

Leave a reply