कल से फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तक श्री महाकाल की आरती के समय में परिवर्तन
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल भगवान की होने वाली आरती का समय परम्परानुसार परिवर्तित हो जायेगा। 06 अक्टूबर 2017 कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा से फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तक श्री महाकालेश्वर भगवान की 3 आरतियों में परिवर्तन होगा। जिसमें प्रातः होने वाली द्दयोदक आरती 07ः30 से 08ः15 तक, भोग आरती प्रातः 10ः30 से 11ः15 तक व संध्या आरती सायं 06ः30 से 07ः15 बजे तक होगी। इसी प्रकार भस्मार्ती प्रातः 04 से 06 बजे तक, सायंकालीन पूजन सायं 05 से 5ः45 तक एवं शयन आरती रात्रि 10ः30 से 11 बजे तक अपने निर्धारित समय पर ही होगी।
कार्तिक एवं अगहन मास में सवारी निकाली जावेगी
श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन मास में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियाॅ क्रमशः प्रथम सवारी सोमवार 23 अक्टूबर, द्वितीय सवारी 30 अक्टूबर, तृतीय सवारी 06 नवम्बर तथा शाही सवारी 13 नवम्बर को निकाली जावेगी। हरिहर मिलन की सवारी 02 नवम्बर 2017 को निकाली जावेगी।