श्री महाकाल मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
उज्जैन । श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित फेसिलिटी सेन्टर के उपर चिकित्सा इकाई परिसर में एलर्जी एवं श्वास रोग की जाॅच एवं निःषुल्क दवाई वितरण षिविर बुधवार 04 अक्टूबर को लगाया गया। षिविर का शुभारंभ मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री विभाष उपाध्याय, पं. प्रदीप गुरू, प्रभारी प्रषासक श्री क्षितिज शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। षिविर में मंदिर में कार्यरत समस्त सेवा देने वाले सेवकों जो पीडित है, उनका निःषुल्क उपचार, जाॅच तथा दवाई वितरण की गई। शुभारंभ अवसर पर सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित, चिकित्सा इकाई के प्रभारी देवेन्द्र परमार आर्डीगार्डी मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकगण आदि उपस्थित थे। षिविर में मंदिर के समस्त पीडित सेवकों में जाॅचें करवाई। षिविर में कुल 171 मरीजों ने निःषुल्क जाॅचें करवाकर उपचार लिया। इसमें श्वास रोग (सी.ओ.पी.डी) के 55 मरीज और ब्रोंकिल अस्थमा के 40 मरीत व नोजल एलर्जी (एन.बी.ए.) के 45 मरीजो ने उपचार करवाया।
निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर में पीडितों ने श्वास एवं एलर्जी आदि की जाॅचें करवाई और निःषुल्क दवाई प्राप्त की षिविर में महाकाल मंदिर के चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र परमार ने षिविर के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि षिविर में आने वाले पीडितों की निःषुल्क जाॅच आर्डीगार्डी मेडिकल काॅलेज के श्वास रोग विभाग के एच.ओ.डी. डाॅ. एच. जी. वरूणकर के निर्देषन में डाॅ. स्वप्निल, डाॅ. महेन्द्र, डाॅ. नवदीप आदि ने जाॅचें की और संबंधितों का उपचार कर दवाई वितरित की। डाॅ. परमार ने बताया कि षिविर में पीडितों की पी.एफ.टी. जाॅच की। षिविर में टी.वी., श्वास, एलर्जी, फेफडों से संबंधित बीमारी की जाॅच संबंधित पीडितों की की गई।