दानीगेट तथा गणगौर दरवाजे पर पिलाया स्वाईन फ्लू का काढ़ा
उज्जैन। विवेक यादव मित्र मंडल एवं मोढ़ युवा संगठन बुधवार को मोढ़ समाज की धर्मशाला एवं दानीगेट चौराहे पर काढ़े का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोमिल गुप्ता, अरूण वर्मा, अमित शर्मा, अशोक सारवान, सतीश सारवान, सुरेश गेहलोत, राजेश बाथली आदि उपस्थित थे।