किसान मोर्चा कार्यालय मंत्री के पुत्र को मिला न्याय पुलिस कांसटेबल हुआ सस्पेंड
उज्जैन। कुछ दिन पहले किसान मोर्चा के पदाधिकारी कमल मीणा के बेटे के साथ हुई मारपीट में किसान का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था उसे बिना वजह आरक्षक आशुतोष नागर राजपाल यादव ने बेरहमी से मारपीट की थी। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रविजय सिंह छोटू बना ने अपने पदाधिकारियों के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर को इस मारपीट के विरोध में ज्ञापन सौंपा था। मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी को दिया गया था। तथ्यों के आधार पर किसान का बेटा बेगुनाह निकला दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अतुलकर ने दोषी मानकर निलंबित कर दिया और उन पर विभागीय जांच बैठा दी गई है। मोर्चा अध्यक्ष के अनुसार किसान मोर्चे की एवं सत्य की जीत हुई है। मोर्चा अध्यक्ष चन्द्रविजय सिंह चौहान के साथ सभी पदाधिकारी एवं निगम सभापति सोनू गेहलोत, अभिषेक सेंगर, जितेन्द्र कुमावत, निर्मल सागर, गट्टू मीणा, सुमित मीणा, कमल मीणा, कुशाग्र बिरथरे आदि ने पुलिस अधीक्षक अतुलकर को कार्यालय जाकर धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।