14वीं जम्प रोप में उज्जैन ने जीते 13 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रांस मेडल
उज्जैन @ चेन्नई में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने 13 गोल्ड, 6 सिल्वर, 4 ब्रांस मेडल पर कब्जा जमाया। मास्टर इवेंट में सुधांशु गोठवाल, वेदांग दुबे, मिहिका शर्मा, उषा सोलंकी, काशवी उपाध्याय, सौम्या अग्रवाल ने स्वर्ण प्राप्त किया। मास्टर इवेंट में द्वितीय स्थान दुष्यंत शिंदे, टीम इवेंट में द्वितीय स्थान सुभी शर्मा, आयुषी गरे, उषा सोलंकी, काशवी उपाध्याय, लाओत्स शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, दुष्यंत शिंदे, तरूषी जैन, विपत्सना अवस्थी, श्रुति कुमावत, अनन्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जय वर्धन डोरिया और अर्पण गरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अनुज उपाध्याय एवं अंजली संघवी की सहभागिता रही। खिलाड़ियों का स्वागत कर अक्षत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमेन आनंद पंड्या, संचालक संदीप जोशी, कोच मुकुंद झाला, पूर्वा झाला, कुलदीप सिसौदिया एवं अनुज पाटीदार ने बधाई दी।