400 ओलीजी आराधको ने की चारित्र पद की आराधना
उज्जैन। श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट मंदिर खाराकुआं पर 9 दिनों से जारी ओलीजी आराधना तप के आठवें दिन बुधवार को चारित्र पद की आराधना हुई। जिसमें आराधकों ने 2 घंटे विशिष्ट धार्मिक क्रिया व जाप कर चारित्र पद को प्राप्त करने की कामना प्रभु से की। पेढ़ी उपाश्रय में आचार्य नन्दिवर्धन सागर सूरी की निश्रा में हुई धर्म सभा में आचार्य हर्षसागर सूरी महाराज ने कहा कि जिस व्यक्ति को चारित्र क्या ज्ञान हो जाए वही मोक्ष मार्ग को प्राप्त कर सकता है। इंद्र महाराजा भी जब सिहासन पर बैठते हैं तो सबसे पहले चारित्र पद को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम साधु साध्वी चारित्र जीवन का पालन करते हैं तभी समाज के लोग हमारे आगे नतमस्तक होते हैं। त्याग तप और साधना के बूते ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। 9 दिनी ओली जी आराधना का गुरुवार को अंतिम दिन है इस दिन तप पद की आराधना होगी और सभी आराधकों का सामूहिक आयम्बिल रंगमहल धर्मशाला में होगा। पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष महेंद्र सिरोलिया व सचिव जयंतीलाल तेलवाला के अनुसार गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से करीब 400 आराधक तप में सम्मिलित है। समापन पर सभी आराधकों का बहुमान किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 8 बजे रंगमहल धर्मशाला में सभी तपस्या का पारणा होगा। ओली जी आराधना का संपूर्ण लाभ अभय कुमार नेमीचंद जैन (टेंट हाउस वालों) ने लिया है।