top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


उज्जैन @ स्वच्छ भारत अभियान में धार्मिक नगरी उज्जैन 12वें नंबर पर आई लेकिन आगर-मक्सी मार्ग पर स्थित एमआर 5 पर खुली भूमि पर शहर की नालियों का मलबा डाला जा रहा है, मृत पशुओं को फाड़ने का कार्य किया जा रहा है। यहां मंदिर भी है और रहवासी क्षेत्र भी, स्कूल का रास्ता भी जहां हजारों लोग प्रतिदिन बदबू और इस विभत्स नजारे के गवाह बनते हैं। मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान की बखिया उधेड़ते नगर निगम के इस कृत्य को लेकर मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दर्शन ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुधवार को नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। 

दर्शन ठाकुर के अनुसार नियमानुसार मृत पशुओं को शहरी क्षेत्र से बाहर फाड़े जाने का आदेश नगर निगम द्वारा करीब 15 वर्ष पूर्व जारी किया जा चुका है। नालियों की गंदगी को भी नियमानुसार शहरी क्षेत्र में नहीं डाला जा सकता। यहां रणकेश्वरधाम सहित हनुमानजी, भैरव महाराज सहित 5 मंदिर, स्कूल, हजारों घर हैं। जिनका बदबू के कारण जीवन यादव, दर्शन, आवागमन तक दूभर हो रहा है। शहर भले ही 12वें क्रम पर आ गया हो लेकिन यहां आकर दिखाई देता है कि वास्तविक धरातल पर सफाई शून्य है। महापौर ने विजयादशमी पर रावण दहन के पश्चात दशहरा मैदान पर अवलोकन करने की नौटंकी की लेकिन उन्हें तथा सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद किसी ने यहां आकर अवलोकन करना भी उचित नहीं समझा। पूर्व में महापौर किसी अन्य काम से यहां आई भी लेकिन शिकायत के बावजूद इसे नजरअंदाज कर दिया। मंदिर के समीप ही मृत पशु फाड़ने से यहां श्रध्दालुओं की आस्था को गहरी ठेस पहुंच रही है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उदासीनता और स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाने के उक्त कृत्य के चलते जन भावना आहत हो रही है तथा शहरवासी गंदगी झेलने को विवश है। दर्शन ठाकुर के साथ ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेता अजीतसिंह ठाकुर, दीपक मेहरे, रवि भदौरिया, राहुल ठाकुर, रवि ठाकुर, निरंजन चौरसिया, शुभम उपाध्याय, शुभम शर्मा, प्रशांत गेहलोत, प्रणव व्यास, शुभम सिसोदिया, हर्ष राठौड़, सौरभ मीणा आदि सैकड़ो काँग्रेसजनों के साथ म.प्र. किसान कांग्रेस ने भाजपा के इस लापरवाह रवैये का पुरजोर विरोध करते हुए कलेक्टर से हस्तक्षेप का अनुरोध किया जिससे कि शहर वास्तविकता में स्वच्छ हो सके। अन्यथा कांग्रेसजनों द्वारा भाजपा सरकार व बोर्ड की इस पोल को उजागर किया जाकर आंदोलन किया जाएगा। 

 

लागबुक में फर्जी एंट्री, कर रहे डीजल चोरी

इस भूमि पर शहर का कचरा डंपिंग पाईंट है, जहां पर सिर्फ सूखा कचरा डाला जा सकता है। गीला कचरा डालने के लिए शहर से 15 किलोमीटर दूर गोंदिया में ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है लेकिन निगम के वाहनों का डीजल बचाकर कर्मचारी और अधिकारी गीला कचरा भी एमआर 5 मार्ग पर डालकर डीजल चोरी कर रहे हैं। लागबुक में फर्जी इंट्री करते हुए इस डीजल चोरी कांड में निगम के सभी जिम्मेदार शामिल हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार में उर्जा मंत्री, महापौर, निगम अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षद व विधायक सभी भाजपा के हैं, लेकिन उक्त स्थल की दुर्दशा पर सब मौन।

 

कर्मचारी करते हैं खुले में शौच

उमा भारती द्वारा म.प्र. को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) बताया जा रहा है जबकि इसी डंपिंग स्टेशन पर निगम के ठेकेदार के तहत 250 लोगों द्वारा यहीं पर खुले में शौच की जाती है। यहां पर एक भी बायो लेट बाथ नहीं है व अन्य विकल्प भी नहीं है।

Leave a reply