6 से 25 अक्टूबर तक पर्यटन-पर्व का आयोजन
सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना सर्वोच्च प्राथमिकता
उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर और संभागायुक्त को निर्देश दिये कि वे लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम का कड़ाई से पालन करते हुये लोगों को समय सीमा में लोक सेवायें उपलब्ध कराने के प्रति सचेत और संवेदनशील रहें। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन से जुडे विषयों पर विशेष वीडियो कांफ्रेस की जायेगी। अब हर माह लोक सेवाओं से जुडे प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिनियम सुशासन के लिये बनाया गया है। लोगों को सुशासन और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
श्री चौहान ने कलेक्टरों और संभागायुक्तों से आग्रह किया कि वे मैदानी अनुभवों के आधार पर विभिन्न विभाग की लोक सेवाओं को जोड़ने का सुझाव दे सकते है। सुशासन राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुशासन की राह में आने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
6 से 25 अक्टूबर तक पर्यटन पर्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 6 से 25 अक्टूबर तक पर्यटन-पर्व का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिलों में जिला पर्यटन प्रोत्साहन परिषदों की बैठकें कर लें और संभावनाशील पर्यटन स्थलों को सूचीबद्ध कर लें। प्रभारी मंत्रियों के मार्गदर्शन में किसी एक स्थल पर पर्यटन गतिविधियों का आयोजन करें।
ओंकारेश्वर के सैलानी में पर्यटन केबिनेट
मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 अक्टूबर को ओंकारेश्वर के सैलानी में पर्यटन कैबिनेट होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र को प्रोत्साहन देना और विकास करना रोजगार निर्माण की दृष्टि से आवश्यक है।
सूखे की आपातकालीन कार्ययोजना तैयार रखें
श्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स को सूखे की स्थिति देखते हुये आपातकालीन कार्ययोजनाएं तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान पानी रोकने काम अभी से शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पूरा लाभ लेने के लिये फसल कटाई प्रयोग समय से पूरा करा लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों से बीमित रकबा और बोनी किये हुए रकबे में अंतर आने की खबरें मिली हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि वे इस ओर विशेष ध्यान देकर इसे सुधारवायें ताकि किसानों को बिना परेशानी के बीमे की राशि मिल सके। इस काम में विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।