12 अक्टूबर को ‘लाड़ली शिक्षा पर्व' का आयोजन किया जायेगा
उज्जैन । प्रदेश में 12 अक्टूबर को लाड़ली शिक्षा पर्व का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिला मुख्यालय में सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। मुख्य समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कक्षा 6वी में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को छात्रवृत्ति वितरित की जायेगी। श्री चौहान ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि सम्मेलन सुव्यवस्थित किया जायें, जिससे लाड़ली बेटियों को कोई परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के स्वास्थ्य की जाँच सुनिश्चित की जाये, जिससे वे स्वस्थ्य रहें। उन्होंने कहा कि जिन लाड़ली बेटियों ने कक्षा 6वी में प्रवेश लिया है उनमें कोई भी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहे। इस वर्ष कक्षा 6वी में प्रवेश लेने वाली 65 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां को लाड़ली शिक्षा पर्व में दो-दो हजार रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की जायेगी। साथ ही उनके स्वास्थ्य की जाँच कर आयरन, फोलिक एसिड की गोलियाँ वितरित की जायेंगी तथा उन्हें पोषण आदि की जानकारी भी दी जायेगी। मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा। मुख्यमंत्री का संबोधन सभी जिला मुख्यालयों में भी सुना जा सकेगा।
प्रदेश में पिछले वर्ष 21 हजार लाड़ली लक्ष्मियों को छात्रवृत्ति वितरित की गई थी। प्रदेश में कुल 26 लाख 30 हजार लाड़ली लक्ष्मियां हैं।