स्मार्ट सिटी बस शेल्टर और कैफे विथ टॉयलेट बनेंगे, स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । उज्जैन शहर में 88 स्थानों पर स्मार्ट सिटी बस शेल्टर बनाये जायेंगे। इनमें आम जनता के लिये निरन्तर सूचना डिस्प्ले होती रहेगी तथा इसके साथ-साथ टॉयलेट भी बनाये जायेंगे। इसी तरह फ्रीगंज एवं अन्य क्षेत्र में कैफे विथ टॉयलेट बनाये जायेंगे। यह पेड होंगे और इनका संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जायेगा। शहर में स्ट्रीट लाईट का स्वरूप बदलते हुए जिन स्थानों पर परम्परागत लैम्प लगे हुए हैं, उन्हें हटाकर एलईडी लैम्प लगाये जायेंगे। यह स्मार्ट लैम्प ऑटोमैटिक संचालित होंगे। इनके लगाये जाने के बाद ऑटोमैटिक शहर का ऊर्जा खपत का विश्लेषण भी किया जा सकेगा। इनकी टेक्नालॉजी स्टेट ऑफ आर्ट होगी। शीघ्र ही इस सम्बन्ध में टेण्डर किये जायेंगे। उक्त आशय के निर्णय आज स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में लिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने की। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा, यूडीए सीईओ श्री अभिषेक दुबे, पार्षद श्रीमती राजश्री जोशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम के वाहनों एवं ई-रिक्शाओं पर जीपीएस सिस्टम लगेगा
नगर निगम के सॉलीड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े हुए वाहनों, यातायात से जुड़े हुए वाहनों, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, ई-रिक्शा एवं रिक्शा पर जीपीएस बेस्ड डाटा ट्रेकिंग सिस्टम डिवाइस लगाई जायेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक एप डिजाईन किया जा रहा है। इसके माध्यम से आमजन जीपीएस सिस्टम से दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर ने इस एप में महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित पेनिक बटन भी जोड़ने के निर्देश दिये हैं। गृहणियां इस एप के माध्यम से यह जानकारी भी ले सकेंगी कि उनके मोहल्ले के लिये निर्धारित कचरा कलेक्शन वाहन की लोकेशन क्या है। नगर निगम इस एप को नागरिकों की सुविधा के लिये भी उपयोग करेगा।
सायकल को बढ़ावा देने के निर्देश
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने निर्देश दिये हैं कि शहर में सायकलचालन को बढ़ावा देने के लिये पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट लांच किया जाये। इसे हैरिटेज वॉक से जोड़ा जाये। उन्होंने सायकल रेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा कर कार्य योजना को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिये हैं।
इवेन्ट मैनेजमेंट के माध्यम से शहर की ब्राण्डिंग की जाये
कलेक्टर ने इवेन्ट मैनेजमेंट के लिये कंपनी चिन्हित कर इसके माध्यम से उज्जैन शहर की ब्राण्डिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कबड्डी, मल्लखंब, खो खो आदि खेलों पर आधारित कार्यक्रम करने के साथ ही शिप्रा आरती का प्रचार-प्रसार टूरिस्ट सर्किटों में करने को कहा है। कलेक्टर ने पर्यटन विकास निगम से समन्वय कर रामघाट पर स्थित राणौजी की छत्री वाले स्थान पर मल्लखंब का प्रदर्शन आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि उज्जैन के महत्व के बारे में सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों के माध्यम से मार्केटिंग की जाना आवश्यक है। इसी तरह के आयोजन टॉवर चौक पर भी किये जा सकते हैं। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने जानकारी दी कि नृसिंह घाट के ब्रिज पर फव्वारों से वाटर वाल बनाकर लाईटिंग की जायेगी एवं शिप्रा आरती के समय सम्पूर्ण रामघाट एवं दत्त अखाड़ा क्षेत्र में लाईटिंग से क्षेत्र की सुन्दरता बढ़ाई जायेगी।
शहर के 38 भवन सोलर सिस्टम के लिये चिन्हित
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा उज्जैन शहर के 38 शासकीय भवनों का चिन्हांकन सोलर सिस्टम लगाने के लिये किया गया है। इसका प्रोजेक्ट ऊर्जा विकास निगम के सहयोग से तैयार किया जा रहा है तथा इन भवनों पर लगने वाले सोलर सिस्टम से 1.29 मेगावॉट बिजली उत्पन्न की जा सकेगी।
बैठक में कलेक्टर ने टॉवर चौक से शहीद पार्क तक सप्ताह में एक बार पब्लिक इवेन्ट आयोजित करने, विभिन्न चौराहों को जीरो एक्सीडेंट झोन के रूप में विकसित करने, शहर में स्थित सभी बन्द हो चुकी मीलों की चिमनियों पर सजावट एवं लाईटिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने विभिन्न भवनों में वर्टिकल गार्डन डेवलप करने को कहा है।