top header advertisement
Home - उज्जैन << रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखापाल निलम्बित होगा

रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखापाल निलम्बित होगा



कलेक्टर ने पत्र लिखा 
उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के लेखापाल अजीत फालके को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर निलम्बित करने का प्रस्ताव प्रबंध संचालक को भेजा है। कलेक्टर द्वारा निलम्बन के साथ ही प्रबंध संचालक मप्र राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम से विभागीय जांच संस्थापित करने का आग्रह भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा विगत 27 सितम्बर को लेखापाल अजीत फालके को रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। लोकायुक्त संगठन द्वारा इस सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
 

Leave a reply