top header advertisement
Home - उज्जैन << कोर्ट मार्शल नाट्य की प्रस्तुति आज होगी

कोर्ट मार्शल नाट्य की प्रस्तुति आज होगी


 

      उज्जैन । अभिनव रंग मण्डल द्वारा कोर्ट मार्शल नाट्य की प्रस्तुति श्री शरद शर्मा के निर्देशन में स्थानीय कालिदास अकादमी स्थित पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल में 5 अक्टूबर को सायं 7.30 बजे होगी। उक्त नाटक के लेखक श्री स्वदेश दीपक हैं। इस नाटक का यह 96वा शो होगा। इस नाटक की प्रथम प्रस्तुति वर्ष 2000 में की गई थी। विगत 17 वर्षों में यह नाटक 10 राज्यों की यात्रा कर चुका है और इसमें अधिकांश सदस्य वही हैं, जो पहले प्रदर्शन के समय थे। उज्जैन में इस नाटक की प्रस्तुति के बाद यह नाटक जयपुर, जबलपुर, शहडोल में मंचित होगा एवं इसके बाद इन्दौर में इसका 100वा मंचन किया जायेगा। आमजन, शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं नाट्यप्रेमियों से इस नाटक को देखने की अपील की गई है।

Leave a reply