top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत उज्जैन संभाग में एक लाख से अधिक पंजीयन हुए

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत उज्जैन संभाग में एक लाख से अधिक पंजीयन हुए


 

उज्जैन | मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत पूरे उज्जैन संभाग में अभी तक 1लाख 17 हजार 693 पंजीयन हो चुके है। इसमें रतलाम जिले में 12033, देवास में 24470, नीमच में 5271, उज्जैन में 39097, मंदसौर में 10030, आगर-मालवा में 8344 तथा शाजापुर जिले में 18448 भावांतर पंजीयन किये जा चुके है। भावांतर योजना में उज्जैन संभाग में अभी तक मक्का के 627, सोयाबीन के 112809, तिल के 71, मुंगफली के 1445, रामतिल का 1, मूंग के 160, उड़द के 12672 और तुअर के 254 पंजीयन हो चूके है।
   उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भावांतर योजना के अंतर्गत्धान एवं गेंहू खरीदी केंद्रो 11 अक्टूबर तक पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन कराया जा रहा है। किसानों को इस योजना का लाभ खरीफ 2017 में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, अरहर, मुंग और उड़द फसलों पर मिलेगा। 
प्रशिक्षण आयोजित
   भावांतर योजना में पंजीयन करवाने के लिए उज्जैन कृषि उपज मंडी में आज प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मंडी सचिवों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में एनआईसी अधिकारी एवं उप संचालक मंडी श्री के.एन. त्रिपाठी भी मौजूद थे।     

Leave a reply