top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री आवास की राशी का बिना देर किये भुगतान करवायें

प्रधानमंत्री आवास की राशी का बिना देर किये भुगतान करवायें



कलेक्टर ने सीईओ जनपद को जनसुनवाई में दिये निर्देश 
उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को अलग-अलग प्रकरणों पर लोगों के द्वारा दिये गये आवेदनों पर जनसुनवाई की। दुर्गा कॉलोनी तहसील घट्टिया निवासी गुलाब सिंह पिता भागीरथ ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभी तक पूरी राशी उन्हें प्राप्त नही हो पाई है। उन्होनें बाहर से कर्जा लेकर मकान को पुरा करवाया है। पंरतु अभी शौचालय का निमार्ण कराना बाकी है। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को बिना देर किये प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशी का भुगतान हितग्राही को कराने के निर्देश दिये। 
   आगर रोड़ निवासी हुसैन बानों पति अब्दुल रसीद ने आवेदन दिया कि उनके पड़ौस में रहने वाली कतिपय व्यक्तियों द्वारा उनके स्वामित्व का प्लाट अपने कब्जें में कर लिया है। उन्होनें इस मामले में पहले भी आवेदन प्रस्तुत किया है परंतु अभी तक उनके प्रकरण का निराकरण नही हो सका है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवेदन अग्रेसित किया गया। 
   वजीहपुरा कमरी मार्ग निवासी खेरून्निसा पति स्वर्गीय फखरूद्दीन ने आवेदन दिया कि उनके पति लोक निमार्ण विभाग उप संभाग उज्जैन में प्लंबर के पद से सेवा निवृत हुए थे उन्हें सेवा निवृत हुए तीन वर्ष से अधिक हो गये हैं तथा विगत 21 जुलाई को उनका आकस्मिक निधन हो गया है। परंतु अभी तक उन्हें पेंशन का भुगतान नही किया गया है। आवेदन कर्ता ने उनके पति की पेंशन प्रकरण का निराकरण कर उन्हें फेमिली पेंशन दिलवाने का निवेदन किया। इस पर ईई पीडब्लूडी को मामले की जांच कर शीघ्र निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। 
   राजीव रत्न कॉलोनी निवासी सुरज पिता कन्हैया लाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे कॉलोनी में पट्टे के मकान में निवास करते है उनके मकान का पट्टा कहीं गुम हो गया था इस पर उन्होनें पट्टे की नकल निकलवाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था परंतु वहां उनकी कोई सुनवाई नही की गई है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
   ग्राम गुनाई खांलसा के मुस्लिम संप्रदाय के लोंगों ने गांव में स्थित कब्रस्तान में बोरिंग, आसपास बाउंड्री वॉल तथा कमेटी हॉल के निमार्ण के लिए राशी स्वीकृत करने बाबत आवेदन दिया जिस पर तहसीलदार उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा गया।  
   ग्राम काकड़दा तहसील नागदा निवासी रामलाल पिता नानूराम ने आवेदन दिया कि शासन के आदेश अनुसार सन 2001 में मौजा पटवारी द्वारा उन्हें चार बीघा कृषि भूमि नपती कर खेती करने के लिए प्रदाय की गई थी। आवेदक विगत 2001 से वहां खेती करते आ रहे है। और उक्त भूमि के अलावा उनके पास अन्य कोई जमीन नही है इसलिए भूमि का पट्टा उनके नाम जारी कर प्रदाय किया जाए। इस पर तहसीलदार नागदा को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। 
    ग्राम हामूखेड़ी निवासी सीमा बाई पति केलाश ने आवेदन दिया कि गांव के स्थित देवी मां की टेकरी के समीप कुछ स्थानीय व्यक्ति उन्हें व उनके बच्चे को अपना घर चलाने के लिए फूलों की दुकान नहीं लगाने दे रहे है। उन्होनें बताया कि इसके अलावा आय का अन्य कोई साधन नही है। आवेदन कर्ता द्वारा लोगों को समझाने पर उन लोगों ने महिला व उसके बच्चे के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को पूरे मांमले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
   छोटा बाजार उन्हेंल निवासी नाथूलाल पिता उम्मीदराम ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की भूमि समीप के गांव करनावद पर स्थित है। ग्राम करनावद के कुछ निवासियों द्वारा उनकी भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया है। आवेदन द्वारा मना करने पर व्यक्तियों द्वारा वाद विवाद और मारपीट की गई है। आवेदक ने उनकी भूमि का अधिकार उन्हें पुन: दिलवाये जाने तथा अवैध कब्जे को हटाये जाने के लिए गुहार लगाई। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार नागदा को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहां। 
   घट्टिया निवासी अर्जुन सिंह पिता नंदराम चौधरी ने आवेदन दिया कि घट्टिया में स्थित उनकी भूमि पर बनाये गये मकान में गांव के कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। तथा कुछ निमार्ण भी करा दिया गया है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
   इसी प्रकार जनसुनवाई में आये अन्य आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को निराकरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये।    

Leave a reply