top header advertisement
Home - उज्जैन << उत्कृष्ट कार्य पर संभाग के नीमच व देवास जिले होंगे पुरस्कृत

उत्कृष्ट कार्य पर संभाग के नीमच व देवास जिले होंगे पुरस्कृत



समाधान वीसी में मुख्यमंत्री ने की समीक्षा 
उज्जैन | मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में उज्जैन संभाग के नीमच व देवास जिले प्रदेश के अन्य तीन जिलों के साथ पुरस्कृत किये जायेंगे। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा मंगलवार को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई। वीसी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन संभाग के नीमच तथा देवास जिलों के अलावा प्रदेश के होशंगाबाद, इन्दौर, बालाघाट जिलों में किये गये कार्यों की सराहना की। इन जिलों को प्रशस्ति-पत्र दिये जायेंगे। इसके अलावा नीमच का पुलिस विभाग, रतलाम नगर निगम व शाजापुर जिले का वन विभाग भी पुरस्कृत होगा। वीसी में उज्जैन नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीएस मेहते द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उज्जैन स्थित एनआईसी कक्ष में संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
   मुख्यमंत्री ने वीसी में निर्देश देते हुए कहा कि 16 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे लोक सेवा गारंटी अधिनियम की मासिक समीक्षा वीसी के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को इससे जुड़े प्रकरणों को गंभीरता से लेकर निराकरण करने तथा समय-सीमा में सेवा उपलब्ध न कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर जुर्माना आदि कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम व द्वितीय अपीलीय अधिकारी (कलेक्टर व कमिश्नर) भी यदि तय समय में कार्य पूर्ण नहीं करवा पाते हैं तो उनसे भी जवाब मांगा जायेगा।
6 से 25 अक्टूबर तक प्रदेश में मनाया जायेगा पर्यटन पर्व

ये भी दिये निर्देश

Leave a reply