सेवानिवृत्ति पर परिहार को दी विदाई
उज्जैन। विद्युत मंडल में कार्यरत फूलचंद परिहार का कार्यकाल पूर्ण होने पर विद्युत मंडल के एसई कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उर्जा मंत्री पारस जैन, मंडल के एसई गुजराती, शर्मा डी व वर्मा डी के अलावा समस्त कर्मचारीगण सहित मजदूर संघ के ओमप्रकाशसिंह भदौरिया, संतोष सुनहरे, रशीद भाई, व्यास, वाडिया आदि ने फूलमाला व साफा बांधकर सम्मान किया।