top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवानिवृत्ति पर परिहार को दी विदाई

सेवानिवृत्ति पर परिहार को दी विदाई


उज्जैन। विद्युत मंडल में कार्यरत फूलचंद परिहार का कार्यकाल पूर्ण होने पर विद्युत मंडल के एसई कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उर्जा मंत्री पारस जैन, मंडल के एसई गुजराती, शर्मा डी व वर्मा डी के अलावा समस्त कर्मचारीगण सहित मजदूर संघ के ओमप्रकाशसिंह भदौरिया, संतोष सुनहरे, रशीद भाई, व्यास, वाडिया आदि ने फूलमाला व साफा बांधकर सम्मान किया। 

Leave a reply