0सातवें वेतनमान के लिए बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
उज्जैन। सातवे वेतनमान का लाभ दिये जाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बिजली कर्मचारियों ने ज्योति नगर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर मंगलवार को प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मुख्य अभियंता कैलाश शिवा को महामंत्री हरिश ठोमरे, प्रांतीय सचिव आनंद शिंदे सहित अन्य बिजली कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। म.प्र. बिजली पारेषण कर्म. महासंघ की ओर से संजय धींगरा, महामंत्री के द्वारा अधीक्षण यंत्री (पारेषण) एवं अधीक्षण यंत्री (ईएचटी) को ज्ञानेश्वर शर्मा, पी.सी. नागर, गिरीश आचार्य, रूसिया द्वारा ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलीप जाटवा, राजेश सोहनी, राजेन्द्र पैण्डसे, आर.पी. गोयल, आर.एस. तोमर, एम.आर. यादव, एच.सी. यादव, सुनील जैन, अब्दुल शकुर, फकरूद्दीन कुरैशी, ज्ञानस्वरूप उपाध्याय, आईए युसुफजई, कुमारिया, के.सी. पाठक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री, उर्जा मंत्री को दिये ज्ञापन पर समस्याएं हल नहीं हुई
प्रांतीय सचिव आनंद शिंदे के अनुसार महासंघ द्वारा 23 जून 2017 को मुख्यमंत्री और उर्जा मंत्री को ज्ञापन दिये गये, 10 सितंबर तथा 24 सितंबर को सेमीनार, संगोष्ठी, सम्मेलन आयोजित किये गये लेकिन आज तक श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। मंगलवार को मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार के समान सभी विद्युत श्रमिकों को सातवें वेतनमान प्रदान करने की मांग की साथ ही संविदा कर्मचारियों, अधिकारियों को नियमित करने, सभी कंपनियों में समान वेतनमान एवं सुविधाएं प्रदान करने, प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों में समान कार्य, समान वेतन नियम लागू करने, विद्युत कंपनियों का निजीकरण बंद करने, श्रम कानूनों पर एकतरफा संशोधना पर रोक लगाने, छठवे वेतनमान में विसंगतियों को दूर करने, फ्रिज बेनिफीट शीघ्र प्रदान करने, बड़ी बीमारियों में केशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, तृतीय उच्चवेतनमान की विसंगति को दूर कर छत्तीसगढ़ के समान उच्चवेतनमान प्रदान करने सहित अन्य मांगे की गई।
समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा होगी काम बंद हड़ताल
मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बिजली कर्मचारियों ने कहा कि शीघ्र ही महासंघ से चर्चा कर उपरोक्त समस्याओं का निराकरण करें। अन्यथा चचाई पॉवर हाउस पर 10 सितंबर को हुए सम्मेलन में लिये गये निर्णय के अनुसार म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह में भोपाल में एक विशाल रैली अयोजित करेगा। इसके पश्चात भी श्रमिक समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर 24 घंटे के नोटिस पर कभी भी संपूर्ण प्रदेश में काम बंद हड़ताल कर दी जाएगी