top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छता अभियान का समापन समारोह सम्पन्न

स्वच्छता अभियान का समापन समारोह सम्पन्न


उज्जैन @ स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता अभियान का समापन 2 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। उज्जैन जिला मुख्यालय पर सिंहस्थ मेला कार्यालय में उक्त अभियान का समापन समारोह और मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

अतिथियों ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत, भजन मण्डली, बाल टोली, किशोरी बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। स्वच्छता पखवाड़े में कक्षा एक से पांचवी तक के विद्यार्थियों की चित्रकला एवं कक्षा छह से बारहवी तक के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार, जिला पंचायत सदस्य श्री करण कुमारिया, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर ने ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी और पॉलीथीन बन्द करने का उपस्थितजनों से आव्हान किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की डॉ.कविता उपाध्याय ने किया। अन्त में आभार जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a reply