महाकाल कर्मचारी द्वारा अभद्रता करने पर निलंबित
उज्जैन @ श्री महाकालेष्वर मंदिर के कंट्रोलरूम में कार्यरत कर्मचारी शिव सक्सैना द्वारा मंदिर फेसीलिटी सेन्टर के गेट पर ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक पार्वती डोडिया से अभद्रता करने के कारण सक्सेना को डिप्टी कलेक्टर एवं श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक क्षितिज शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।