top header advertisement
Home - उज्जैन << वरिष्ठजनों का आशीर्वाद मिलना जरूरी –ऊर्जा मंत्री श्री जैन

वरिष्ठजनों का आशीर्वाद मिलना जरूरी –ऊर्जा मंत्री श्री जैन


उज्जैन @ जिला प्रशासन, आनन्द विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्री महाकालेश्वर मन्दिर के महाकाल प्रवचन हॉल में वरिष्ठजन सम्मान समारोह ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि वरिष्ठजनों का आशीर्वाद मिलना जरूरी है। राज्य सरकार ने वरिष्ठजनों के लिये कई प्रकार की योजनाएं लागू की हैं और इसी में एक महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के वरिष्ठजनों को विभिन्न तीर्थ स्थानों पर तीर्थ राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है, जो कि प्रशंसनीय है।

       ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि शरीर को चलाते रहने के लिये वरिष्ठजनों के लिये कुछ न कुछ करना आवश्यक है। इस हेतु वरिष्ठजनों के लिये एवं आमजन के लिये राज्य सरकार द्वारा आनन्द विभाग की स्थापना की गई है। श्री जैन ने जिला प्रशासन द्वारा गत दिनों दिव्यांगों का वृहद पैमाने पर विवाह का आयोजन किया गया था और उसके बाद विवाह उपरान्त छह माह के बाद उनके हालचाल जानने की चिन्ता की है, वह प्रशंसनीय है। इस अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों का सम्मान परिवार के साथ-साथ हम सबको करना चाहिये। उन्होंने वरिष्ठजनों को शतायु और स्वस्थ रहने की मंगलकामना की। मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि वरिष्ठजनों के साथ-साथ हम सबके जीवन में आनन्द की अनुभूति होना चाहिये। समाज की संवेदना को हम सब कदम से कदम मिलाकर चलें, यही प्रशंसा की बात है। सबके सुख-दु:ख को बांटने का प्रयास होना चाहिये। राज्य सरकार ने आनन्द विभाग को खोलकर सबके जीवन में आनन्द की अनुभूति लाई है।

       कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस अवसर पर कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि वृद्धजन के बजाय वरिष्ठजन नाम का उपयोग किया जाना चाहिये। वरिष्ठजन दिवस कार्यक्रम औपचारिकता न रहे, इसके लिये इस बार जिला प्रशासन एवं अन्य के सहयोग से तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 सितम्बर, 01 एवं 02 अक्टूबर को आयोजित किये गये। इस दौरान वरिष्ठजनों की खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनका सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों में विक्रम कीर्ति मन्दिर, आनन्द भवन वेद नगर आदि स्थानों पर किये गये। कलेक्टर श्री भोंडवे ने अवगत कराया कि वर्तमान में स्वच्छता पखवाड़ा भी चल रहा है। इस पखवाड़े में स्वच्छता के प्रति सबका सहयोग होना चाहिये। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले में अभी तक 15 आनन्द घर शुरू हो चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल्दी ही पहला दिव्यांग पार्क उज्जैन में बनाया जायेगा। वरिष्ठजनों को अलग-अलग प्रकार की पेंशन पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। वरिष्ठजनों को हैण्डप्रेशर एवं बॉल नि:शुल्क वितरण किये जा रहे हैं।

वरिष्ठजन प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित : 

       तीन दिवसीय वरिष्ठजन कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताएं वरिष्ठजनों की आयोजित की गई। कार्यक्रम में विजेता वरिष्ठजनों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम रजत वृद्ध स्पर्धा (सफेद बाल) प्रतियोगिता में प्रथम विजेता 83 वर्षीय श्री रमनलाल वडेरा, द्वितीय 78 वर्षीय श्री घनश्याम केवलिया और 80 वर्षीय श्री भेरूलाल नलवा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सलामत बत्तीसी प्रतियोगिता में 92 वर्षीय श्री एचके सक्सेना प्रथम, 87 वर्षीय श्रीमती लीलावती ठाकुर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर 75 वर्षीय श्री हरिराम एवं श्री रमेशचन्द्र जोशी रहे। इसी प्रकार गंजत्व प्रतियोगिता में प्रथम 86 वर्षीय श्री रामनारायण, द्वितीय स्थान पर 89 वर्षीय श्री सीताराम सोलंकी और 62 वर्षीय श्री अनिल माधव तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह काले बाल प्रतियोगिता में 81 वर्षीय श्रीमती रूबी डे प्रथम, 81 वर्षीय श्रीमती सुशीलाबाई आचार्य द्वितीय एवं 89 वर्षीय श्री वीवी गरूड़ तृतीय स्थान पर रहे।

       ठहाका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राजेन्द्र व्यास, द्वितीय स्थान पर श्री सम्पतराव कुल्हाड़े और तृतीय स्थान पर श्री घनश्याम केवलिया रहे। इसी तरह चेयर रेस में प्रथम श्री प्रकाश चित्तौड़ा, द्वितीय स्थान पर श्री आरडी खरे और तृतीय स्थान पर श्री कन्हैयालाल पटेल रहे। वहीं बाल फैंक प्रतियोगिता में प्रथम श्री केशव जोशी, द्वितीय स्थान पर श्री एके भार्गव और तृतीय स्थान पर श्री दत्तात्रय वशिष्ठ रहे। अतिथियों ने उक्त विजेताओं को शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने वरिष्ठजनों को हैण्डप्रेशर एवं बॉल वितरित की। वरिष्ठजन प्रतिभागियों के अलावा अन्य वरिष्ठजनों को भी सम्मानित अतिथियों के द्वारा किया गया।

       कार्यक्रम के प्रारम्भ में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्री शमीम अहमद, श्री एसएस चौहान आदि ने अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात कला पथक दल के कलाकारों ने मप्र गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, श्री रूप पमनानी, महाकाल मन्दिर समिति के पूर्व प्रशासक श्री आनन्दीलाल जोशी, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री प्रकाश चित्तौड़ा, मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य पं.प्रदीप गुरू, श्री अशोक प्रजापत, श्री केशरसिंह पटेल, आनन्दक श्री शैलेन्द्र व्यास ‘स्वामी मुस्कुराके’, श्री सुरेन्द्रसिंह अरोरा, श्री कुतुब फातेमी, पार्षद सुश्री विनीता शर्मा एवं वरिष्ठजन एवं उनके परिजन आदि उपस्थित थे।                                               

Leave a reply