top header advertisement
Home - उज्जैन << डालडा मैदान पर हुआ रावण दहन

डालडा मैदान पर हुआ रावण दहन


उज्जैन @ माधवराव सिंधिया की स्मृति में रविवार को दशहरा महोत्सव का आयोजन डालडा मैदान मक्सी रोड पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिलसिंह चंदेल, हरदयालसिंह ठाकुर, विनू कुशवाह, संजय यादव, नरेंद्र कछवाय, शैलेंद्रसिंह चौहान, संजय ठाकुर, शेलू पटेल, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाडा, पं. विकास व्यास, जितेन्द्र सांखला, सुरेंद्र वर्मा, भूरू गोड, हरिसिंह सिसोदिया, जगदीश रघुवंशी उपस्थित थे। बबलू दरबार मित्र मंडली द्वारा लगातार 14 वर्षों से डालडा मैदान पर रावण दहन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

Leave a reply