top header advertisement
Home - उज्जैन << पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सपाक्स ने दिया ज्ञापन

पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सपाक्स ने दिया ज्ञापन


उज्जैन @ पदोन्नति में म.प्र. सरकार द्वारा आरक्षण दिये जाने के विरोध में तथा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा इस संबंध में दिये गये निर्णय को यथावत रखे जाने के संबंध में सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संस्था (सपाक्स), जिला उज्जैन द्वारा आज प्रातः 10 बजे उज्जैन आलोट के सासंद डाॅ. चिन्तामणी मालवीय एवं ऊर्जा मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, श्री पारसचन्द जी जैन को उनके निवास पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ग विशेष के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पक्ष में नियम एवं संविधान विरूद्ध किए जा रहे पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर रोष प्रकट किया गया। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण संबंधी प्रस्तावित संशोधन का आक्रोशपूर्ण विरोध किया गया। ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से प्रदेश में पदोन्नति नहीं की जा रही है तथा सपाक्स के अधिकारी एवं कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे है जिससे इन्हे भारी आर्थिक हानि हो रही है और इस वर्ग में गहरी निराशा व्याप्त है। सांसद डाॅ. मालवीय ने स्वीकार किया कि वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति नहीं मिलने के कारण कार्य संस्कृति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। सांसद डाॅ. मालवीय एवं ऊर्जा मंत्री श्री पारसचन्द्र जी जैन ने ज्ञापन को उचित फोरम पर रखने का आश्वासन दिया। ज्ञापन का वाचन डाॅ. स्वामीनाथ पाण्डे ने किया। इस अवसर पर सपाक्स के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविंदसिंह चंदेल, श्री हरदयालसिंह ठाकुर, श्री बी.एम.एस. परिहार, श्री अमितोज भार्गव, श्री मुकेश त्रिवेदी, श्री शमशेरसिंह तोमर, श्री प्रदीप जोशी, श्री राजेश अंधारे, श्री संजय चैऋषिया, श्री सुरेश भारद्वाज, श्री अशोक दुबे, श्री अभिषेक व्यास, श्री के.एन. शर्मा, श्री के.के. पंवार, श्री एस.एस.पी. शर्मा, श्री लोकेन्द्र शास्त्री, श्री कमर अली, श्री संजय शर्मा, श्री निर्मल गुप्ता, श्री राजीव पण्ड्या, श्रीमती स्मिता करजगांवकर, श्रीमती राजश्री चौधरी, श्रीमती आरती हरणे, श्रीमती उषा डोर, श्री रविन्द्र नागर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के सपाक्स के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply