top header advertisement
Home - उज्जैन << सिध्दवट पर हुआ रावण दहन एवं दशहरा मिलन समारोह

सिध्दवट पर हुआ रावण दहन एवं दशहरा मिलन समारोह


उज्जैन @ भैरवगढ़ स्थित सिध्दवट मैदान पर रावण दहन एवं दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आकर्षक आतिशबाजियों के बीच हजारों लोगों की मौजूदगी में रावण दहन हुआ। पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार सिध्दवट युवा मंच द्वारा आयोजित रावण दहन एवं दशहरा मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया थे  अध्यक्षता सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, उर्जा मंत्री पारस जैन, जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, विधायक डॉ. मोहन यादव, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, म.प्र. राज्य कर्मचारी समिति अध्यक्ष रमेश शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र सांखला, जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री के.पी. झाला, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अमय आप्टे, पार्षद संजय कोरट, सांसद किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्रविजयसिंह छोटू बना, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश राठौर, पूर्व पार्षद गब्बर भाटी, राजकुमार मालवीय, गजेनद्र बागड़ी  उपस्थित थे। भगवान श्रीराम लक्ष्मण की सवारी का पूजन समाजसेवी रामागुरू पंचोली, महंत लालू भारती एवं तेजकरण भाटी ने किया। संयोजक पं. हेमंत शर्मा शास्त्री, सुनील नामदेव, मनोज शर्मा, प्रवीण चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, युवा मंच के अध्यक्ष राघवेन्द्र चतुर्वेदी सहित समस्त पदाधिकारियों ने का सहयोग रहा।

Leave a reply