top header advertisement
Home - उज्जैन << भामाशाह सम्मान से सम्मानित घीया का किया सेवा सम्मान

भामाशाह सम्मान से सम्मानित घीया का किया सेवा सम्मान


उज्जैन। सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह सम्मान एवं अहिंसा सम्मान से सम्मानित शैलेन्द्रभाई घीया मुंबई ने सोमवार को उज्जैन पहुंचकर महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र उज्जैन द्वारा संचालित महावीर भोजनशाला देवासगेट का अवलोकन किया। 

उनके साथ उनकी सहधर्मीणी सुशीला घीया भी उपस्थित थी। अवलोकन कर समाजसेवी घीया ने स्वयं के हाथों से परोसगारी की। इस अवसर पर प्राणीमित्र घीया को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे महावीर इन्टरनेशनल केन्द्र उज्जैन के अशोक भण्डारी, राजेन्द्र सिरोलिया, राजेन्द्र हिंगड़, प्रकाश सेठिया, श्रेणीक लुणावत, सतीश जैन, अशोक शाह, रमणलाल सोनी, नरेन्द्र टोंग्या, डॉ. अनिल सर्राफ, संतोष धींग, रामकुमार शर्मा, सुनील दोशी, मनोहरसिंह मेहता, अनिल जैन, राजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, उर्मिला भण्डारी, रचना सर्राफ, हेमलता मंडवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply